
गैर मर्द से बात करने के संदेह में कर दी पत्नी की हत्या





हनुमानगढ़। प्रेम विवाह करने वाले जोड़े की कहानी का अंजाम बड़ा ही दर्दनाक और चिंतनीय हुआ। जिले के गोलूवाला कस्बे में किराए के मकान में रहने वाले युवक ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति को संदेह था कि उसकी पत्नी किसी गैर मर्द से छिप-छिप कर मोबाइल फोन पर बातें करती है। इसलिए वह पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा। संदेह के इस जहर के चलते विवाहिता की जान चली गई और पति सलाखों के पीछे कैद हो गया। मृतका के पीहर पक्ष ने दहेज के लिए प्रताडि़त कर हत्या करने का आरोप लगाया था। मगर जब पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो उसने स्वीकारा कि पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी हत्या की। हत्या करने के आरोपी पति अंकित उर्फ बंटी (25) पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी हकीकतपुर, उत्तर प्रदेश हाल गोलूवाला सिहागान को पुलिस ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के आदेश पर जेल भिजवा दिया। यद्यपि मृतका राखी (36) के पीहर पक्ष ने दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति के खिलाफ गोलूवाला थाने में मामला दर्ज कराया था। पूछताछ में आरोपी अंकित ने पुलिस को बताया कि पत्नी अक्सर मोबाइल फोन पर काफी देर तक अनजान व्यक्ति से बात करती रहती थी। उसे गैर मर्द से उसका बात करना अच्छा नहीं लगता था। इसके चलते उसने राखी की गला दबाकर हत्या कर दी। मामले की जांच कर रहे डीएसपी हनुमानगढ़ अन्तरसिंह श्योराण ने बताया कि आरोपी से किसी प्रकार की बरामदगी नहीं की जानी थी। अत: उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया। गौरतलब है कि जीतू रैदास पुत्र रामप्रसाद निवासी अमराहट, उत्तर प्रदेश ने गुरुवार को गोलूवाला थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी बहन राखी की शादी करीब 9 साल पहले मनोज से हुई थी। उससे 2017 में तलाक हो गया। उसके बाद राखी ने अंकित उर्फ बंटी के साथ पे्रम विवाह कर लिया। दोनों गोलूवाला सिहागान में किराए के मकान में रहने लगे। राखी उक्सर उससे व उसकी बहन राधा से मोबाइल फोन पर बात करती थी। वह बंटी से डरते हुए बात करती थी। बंटी उसे दहेज के लिए तंग-परेशान करता था। उसके बाद पंचायती होनी थी। लेकिन वे उत्तर प्रदेश से आ नहीं सके। तब बंटी ने अपनी गलती मान ली व भविष्य में दहेज की मांग को लेकर तंग-परेशान नहीं करने का आश्वासन दिया। 31 दिसम्बर की रात राखी ने उसकी बहन राधा को वीडियो कॉल की। तब राखी काफी डरी और घबराई थी। उसने बताया कि बंटी ने उसके साथ मारपीट की है। वह उसे मार सकता है। इसके बाद बुधवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि बंटी ने उसकी बहन राखी को मंगलवार शाम को दहेज की मांग को लेकर गला दबाकर मार दिया है। सूचना पर वे गोलूवाला पहुंचे। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आईपीसी की धारा 304बी, 498 के तहत मामला दर्ज कर गुरुवार को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।


