Gold Silver

पति की हत्या कर रातभर शव के पास बैठी रही पत्नी, साढ़े चार साल पहले की थी लव मैरिज, कोर्ट ने भेजा जेल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। प्रेमी के साथ घर से भागकर लव मैरिज करने वाली महिला का प्यार साढ़े चार साल भी नहीं चल पाया। रोज-रोज के झगड़े से परेशान होकर गला दबाकर पति की हत्या कर दी और रातभर शव के पास बैठकर पुलिस से बचने की योजना बनाती रही। इससे पहले उसने यूट्यूब पर मर्डर करने के तरीके भी ढूंढे थे। आरोपी पत्नी को बुधवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। चूरू जिले की सदर पुलिस के अनुसार शहर की ओम कॉलोनी में एक किराये के कमरे में रहने वाली सरोज (23) ने 3 फरवरी को घर में कपड़े सूखाने के लिए पड़ी हुई रस्सी से अपने पति मोहनलाल मेघवाल (26) का गला दबाकर मर्डर कर दिया। इसके बाद पूरी रात पति के शव के पास बैठी रही। सुबह उसने पति के सुसाइड करने की सूचना दी, लेकिन लड़के के घरवालों ने पत्नी पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए। पुलिस ने महिला को बुधवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सरोज ने बताया कि साढ़े चार साल पहले उसने घर से भागकर हिसार के आर्य मंदिर में मोहनलाल से लव मैरिज की थी। कुछ समय तक दोनों आराम से रहे, लेकिन उसके बाद दोनों में झगड़े होने लगे। मोहनलाल रोज शराब पीकर आता और लड़ाई झगड़ा करता था। रोज-रोज के झगड़े के कारण वह मोहनलाल से परेशान हो चुकी थी। तीन फरवरी की रात मोहनलाल शराब पीकर आया और आते ही गाली गलौज करने लगा। इससे परेशान होकर वह घर से बाहर चली गई। वापस आई तो मोहनलाल सोया हुआ था। इसके बाद कपड़े सुखाने के रखी हुई रस्सी से उसका गला दबा दिया।

यूट्यूब पर खोजा हत्या का तरीका

आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर सरोज ने पति से छुटकारा पाने की योजना बनाई। इसके लिए उसने यूट्यूब पर हत्या के तरीके खोजे। 3 फरवरी को उसने खाना भी नहीं बनाया था। पति मोहनलाल जैसे ही घर आया गाली गलौज करने लगा। इससे वह एक बार तो घर से बाहर चली गई और पति के सोने के बाद रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद वह पूरी रात पति के शव के पास बैठी रही। उसके बाद उसने सुबह पति के सुसाइड करने की सूचना पुलिस को दी, लेकिन मोहनलाल के पिता ने सरोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया।

Join Whatsapp 26