पत्नी ने बिना तलाक लिये की दूसरी शादी, पति पहुंचा थाने करवाया मामला दर्ज - Khulasa Online

पत्नी ने बिना तलाक लिये की दूसरी शादी, पति पहुंचा थाने करवाया मामला दर्ज

पत्नी ने बिना तलाक लिये की दूसरी शादी, पति पहुंचा थाने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। छतरगढ़ थाने में मुनसब अली पुत्र आशक अली निवासी 3 सीएचडी ने छतरगढ ने अपनी पत्नी के बिना तलाक दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि छतरगढ़ के लाखनसर निवासी फरीदा पुत्री जानूखां, मुस्तफा पुत्र आमद अली, नजर खा पुत्र मदैखां, हाफिज सलीम पुत्र अलीशेर खां व नजीर खां के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि मेरी पत्नी ने तलाक लिए बिना किसी दूसरे के साथ निकाह कर लिया जिसमें आरोपियों की मिलीभगत रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी संदीप कुमार को दी है।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26