
पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप






बीकानेर। पति द्वारा दहेज के लिए तंग परेशान करने और पीडि़ता की इच्छा के विरूद्ध अप्राकृतिक मैथून करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पीडि़ता ने महाजन थाने में अपने पति महावीर पुत्र कुंभाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी शादी के बाद से ही दहेज के लिए तंग परेशान करता था। कई मर्तबा दहेज में मांगों केा लेकर मारपीट किया। पीडि़ता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी पति ने उसके साथ इच्छा के विरूद्ध अप्राकृतिक मैथून किया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


