पारिवारिक न्यायाधीश के घर की रसोई का प्लास्टर गिरने से पत्नी के आई चोटे

पारिवारिक न्यायाधीश के घर की रसोई का प्लास्टर गिरने से पत्नी के आई चोटे

बीकानेर। जिले के पारिवारिक न्यायाधीश संख्या एक सुशील कुमार जैन के सरकारी आवास में रसोई की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया। इस समय न्यायाधिपति की पत्नि रसोई में काम कर रही थी। उनके हाथ व पांव में चोट आई है। इस दौरान सूचना मिलने पर स्थानीय पार्षद पुनीत शर्मा मौके पर पहुंचे। न्यायाधिपति जैन ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी को बार बार कहने के बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि इस बारे में अनेक बार लिखित व मौखिक रूप से पीडब्लूडी के अधिकारियों को कहा जा चुका है। जिसके बाद अभियंता ने मौका मुआयना भी किया था। परन्तु अभी तक इसको दुरूस्त नहीं करवाया। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी लेटलतीफी के कारण यह हादसा हुआ। घटना के कुछ देर बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का तकमीना बनाने लगे। गौरतलब रहे कि इस इलाके में अनेक अधिकारियों सरकारी आवास है,जो जर्जर हालत में है। जहां कभी भी हादसा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |