
चरित्र पर संदेह, पत्नी की पीटकर हत्या, रीको फैक्ट्री के क्वार्टर में साथ रहते थे







चरित्र पर संदेह, पत्नी की पीटकर हत्या रीको फैक्ट्री के क्वार्टर में साथ रहते थे
श्रीगंगानगर। चरित्र पर संदेह के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की बुरी तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना रीको की एक पोल बनाने की फैक्ट्री में हुई। सदर पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम करवा शव मृतका की मां और भाई को सौंप दिया है। मृतका के भाई के परिवाद पर उसके पति पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच कार्यवाहक एसएचओ सुनीलकुमार कर रहे हैं। कार्यवाहक जांच अधिकारी ने बताया कि नेपाल के दांग जिला निवासी 29 वर्षीय महिला को उसके पति सुनील नेपाली ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। दोनों रीको की शिव शक्ति इंडस्ट्रीज के क्वार्टर में रहते थे और वहीं काम करते थे। आरोपी पति को पत्नी के साथ काम करने वाले एक मजदूर के साथ प्रेम संबंधों का संदेह था। यह वारदात 21 अप्रैल की रात को करीब 11 बजे हुई। मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला को उसका भाई और मां व आरोपी सुनील जनसेवा अस्पताल लेकर गए। हालत अत्यंत खराब होने के कारण जयपुर रेफर किया गया। मरीज को लेकर परिजन 22 अप्रैल को सुबह जयपुर एसएमएस पहुंचे। वहां आपातकालीन इकाई में सीटी स्कैन और ईसीजी की और सरिता को मृत घोषित कर दिया। परिजन मृतका के शव को लेकर 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे सदर थाने पहुंचे। शव को जिला अस्पताल की मोचर्री में रखवाया। मृतका के भाई विशाल परिहार की रिपोर्ट पर पति सुनील पर हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इतनी बेरहमी से मारा कि मृतका के पूरे शरीर पर पिटाई से बन गए नील के निशान : जिला अस्पताल में मेडिकल ज्यूरिस्ट बोर्ड गठित करवाया गया।

