Gold Silver

पत्नी ने प्रेमी व बेटे के साथ मिलकर हत्या की वारदात को दिया अंजाम

 

श्रीडूंगरगढ़ । क्षेत्र के गांव बाड़ेला में गत 18 नवम्बर को मिले एक शव के मामले ने आज सनसनीखेज मोड़ ले लिया है। मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी, पुत्र और बाडेला में भगत का डेरा चलाने वाले तांत्रिक सहित एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मृतक चौथाराम नायक के भाई गुसाईसर छोटा निवासी कानाराम नायक ने लिखित रिपोर्ट के माध्यम से पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में मृतक चौथाराम की पत्नी कमला, उसके प्रेमी भंवरलाल नायक, बाड़ेला निवासी तांत्रिक काननाथ नायक, मृतक के पुत्र गोविंदराम मेघवाल, सहयोगी गज्जूसिंह राजपूत के खिलाफ उसके भाई की हत्या करने और सबूत मिटाने के लिए शव कुंड में डाल देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ करेंगे।

Join Whatsapp 26