Gold Silver

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,बाइक पर ले गए शव

बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या,बाइक पर ले गए शव

खुलासा न्यूज़। बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी द्वारा पति की हत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना जयपुर से जुड़ी है। जहां पर महिला ने अपने बॉयफे्रंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को बाइक पर जंगल में ले गए। जहां पर शव को जला दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार 16 मार्च को मुहाना क्षेत्र में रिंग रोड नेवटा पुलिया के पास जला हुआ शव मिला था।

उसकी पहचान धन्नालाल सैनी निवासी डिग्गी रोड के रूप में हुई। हत्या के मामले में धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी और उसके प्रेमी दीनदयाल को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी गोपाली देवी ने बताया- मैं 15 साल से दीनदयाल के साथ प्रेम संबंध में हूं। पति धन्नालाल को बता रखा था कि मैं एक दुकान में काम करती हूं। धन्नालाल हटवाड़े में सब्जी बेचने का काम करता था। पति मेरे काम की जानकारी लेने 15 मार्च को शाम करीब 4 बजे सांगानेर में कशीदों वाली गली स्थित दुकान श्री श्याम फैशन पर पहुंचा।

कपड़ों की यह दुकान दीनदयाल की है। धन्नालाल को हम दोनों पर शक हो गया। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर धन्नालाल की हत्या का प्लान बनाया। धन्नालाल को धोखे से दुकान के ऊपर बनी दूसरी दुकान में लेकर गए। लोहे के पाइप से सिर पर वार किया। फिर रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक के बोरे में डालकर बाइक से रिंग रोड नेवटा पुलिया के नजदीक भैंरूजी मंदिर के पास लेकर गए। पहचान छुपाने के लिए शव को बोरे समेत जंगल में फेंककर आग लगा दी।

Join Whatsapp 26