Gold Silver

विकेटकीपर  ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर  ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं। घटना के बाद मर्सिडीज कार में भीषण आग भी लग गई थी। यह हादसा शुक्रवार तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। अब यहां से ऋषभ पंत को देहरादून मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है।

बता दें कि पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे। इस हादसे के बाद ऋषभ पंत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने बताया कि किस तरह यह एक्सीडेंट हुआ और वह बचकर किस तरह निकले। यदि पंत कार से नहीं निकल पाते और जरा भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता है। क्योंकि घटना के बाद कार में भीषण आग भी लग गई थी।

Join Whatsapp 26