बीकानेर में महिलाओं ने क्यों दौड़ाई गाडिय़ां, मगरे के शेर देवीसिंह भाटी भी थे मौजूद

बीकानेर में महिलाओं ने क्यों दौड़ाई गाडिय़ां, मगरे के शेर देवीसिंह भाटी भी थे मौजूद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। क्लब राजपूताना क्लासिक जीप एवं ऋषि टोयोटा बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को रायसर के रेतीले धोरो में महिला एडवेंचर मानसून ऑफ रोड चैलेंज के पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान फोर वाइ फोर और फोर वाइ टू मोटर्स स्र्पोटिंग किया गया। कार्यक्रम का ध्वजारोहण पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने किया। इसके बाद रेतीले धोरों में विभिन्न चरणों में महिलाएं ने गाडिय़ों से अलग.अलग चैलेंज को पूरा किया। इस आयोजन में राजस्थान के साथ-साथ देश-विदेश से भी कई अंतरराष्ट्रीय रैली महिला ड्राइवर्स ने भी हिस्सा लिया। महिलाओं ने बताया कि धोरों पर इस तरह के आयोजन से उन्हें काफी मजा आया एवं नया अनुभव मिला। कई महिलाओं ने रेतीले टीलों में इस प्रकार के आयोजन में पहलीबार हिस्सा लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |