Gold Silver

पंचायती राज के इतिहास में आखिर क्यों ऐतिहासिक रहा कोलायत पंचायत समिति में आज का दिन

कोलायत। पंचायत राज के इतिहास में पंचायत समिति कोलायत में आज का दिन ऐतिहासिक रहा पंचायत समिति में आज आयोजित होने वाली साधारण सभा में सरपंच संघ के विरोध और हड़ताल के चलते हुए एक भी सरपंच व पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के बैठक में भाग नहीं लेने के कारण बैठक को स्थगित करना पड़ा।। साधारण सभा की बैठक के विरोध फलस्वरूप सुबह से ही भारी संख्या में सरपंचगण पंचायत समिति कोलायत सभाकक्ष के आगे धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की जिसके फलस्वरूप बैठक को स्थगित करना पड़ा।। विरोध प्रदर्शन करने वालों में कोलायत सरपंच एसोसिएशन प्रतिनिधि जय सिंह हाडाला, ओम जी राजपुरोहित, शिव सिंह जी, मनफूल राम जी,नत्थू राम जी, मदन सिंह जी रावणेरी, मनोहर सिंह भाटी सियाणा, पवन जी जोशी,हनुमान सिंह, रतन सिंह, जेठाराम जी सरपंच प्रतिनिधि गजनेर, सोहन जी, सुंदर जी, राणासर पृथ्वी सिंह जी, गजे सिंह जी देवड़ा आदि सरपंच उपस्थित थे।।

Join Whatsapp 26