Gold Silver

आखिर महापौर का कांग्रेसी क्यों करेंगे घेराव,जानिये पूरा मामला

बीकानेर। नगर निगम चुनाव से पहले इस माह होने वाली निगम की आखिरी साधारण सभा बड़ी ही हंगामेदार होने की आशंका है। जिसको लेकर न केवल विपक्षी दल कांग्रेस बल्कि सता पक्ष भाजपा भी तैयारियां में जुट गया है। ऐसा माना जा रहा है कि महापौर के लिये ये साधारण सभा किसी चुनौती से कम नहीं होगी। जहां उन्हे हमेशा की तरह अपनों से भी दो दो हाथ करना पड़ सकता है।
कांग्रेसी पार्षद महापौर धेरेगे
नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार ने कहा कि साधारण सभा के अंदर जिस एजेंट पर चर्चा करनी है उसकी कोई तैयारी निगम ने नहीं की है। ना ही कोई उच्च अधिकारी इस बैठक में भाग लें रहे है। जावेद ने कहा कि सदन में सबसे पहले महापौर से बैठक संबंधित बिंदु की तैयारी के बारे में पूछा जाएगा। अगर बिना तैयारी के एजेंट पर चर्चा चालू की गई तो सदन में महापौर को घेरा जाएगा। महापौर से पांच सालों में जितनी भी बैठकोुं का आयोजन किया है। उस बैठक जो भी निर्णय हुए वे लागू नहंीं हुए। ऐसे में क्यो बैठक का आयोजन किया जाता क्यो पार्षदों से चर्चा करवाई जाती है। अब फिर जनता को मूर्ख बनाने के लिये बिना तैयारी के बैठक क्यो? एजेंडा जो जारी किया गया है वह बिना तैयारी के क्यों? महापौर सदन में जानबूझकर हंगामा करवाने चाहते हैं ?जब तैयारी नहीं है अधिकारी नहीं है तो जनता को मूर्ख क्यों बनाया जा रहा है! बिना तैयारी के सदन में किस बात की चर्चा! जब आपके पास कोई तैयारी नहीं थी तो एजेंडा क्यों जारी किया। महापौर को सवाल के जवाब नहीं देने तक सदन को नहीं चलने देंगे।

Join Whatsapp 26