नयाशहर थाना क्षेत्र में आखिर क्यों नहीं है लॉकडाउन व्यवस्था सुचारू

नयाशहर थाना क्षेत्र में आखिर क्यों नहीं है लॉकडाउन व्यवस्था सुचारू

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से बीकानेर को 12 गंभीर जिलों में मानते हुए न केवल धारा 144 लगाई गई। बल्कि शाम सात बजे से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन की व्यवस्था भी की गई है। लेकिन इसकी अनुपालना नहीं हो रही है। विशेषकर नयाशहर थाना क्षेत्र में। जहां जिला कलक्टर के आदेशों को धता बताते हुए गली मोहल्लों के साथ मुख्य मार्गों की दुकानें भी देर रात तक खुली रहती है। इसको लेकर एक युवा अधिवक्ता प्रहलाद ने जिला कलक्टर को शिकायती पत्र दिया है। इस अधिवक्ता ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नयाशहर थाने की सुस्ती के कारण देर रात तक दुकानें संचालित होती रहती है। इस वजह से ऐसी दुकानों पर बेवजह आसामाजिक तत्व जमा रहते है। जिसके कारण आएं दिन लड़ाई झगड़े तक होते है। इस अधिवक्ता ने बताया कि जब इसकी शिकायत संबंधित थानाधिकारी और एरिया मजिस्ट्रेट को करते है तो वे गोलमोल जबाब देकर पल्ला झाड़ लेते है। अधिवक्ता प्रहलाद ने कहा कि कोरोना के मरीज जरूर कम हुए है। लेकिन इससे पीडि़त गंभीर बीमारियों के आज भी जूझ रहे है। उन्होंने जिला कलक्टर को नयाशहर थाना इलाके में लॉकडाउन की अनुपालना कठोरता से करवाने की पैरवी की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |