अवैध ग्रेवल सड़क नहीं तोडऩे को लेकर क्यों चुप्पी साधे है अधिकारी

अवैध ग्रेवल सड़क नहीं तोडऩे को लेकर क्यों चुप्पी साधे है अधिकारी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के गजनेर ग्राम पंचायत के मोडिया मानसर गांव के पास गोचर भूमि में अवैध ग्रेवल सड़क हटाने की मांग को लेकर दसवे दिन भी धरना जारी रहा गजनेर सरपंच गीता कुम्हार ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा गोचर भूमि में महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाई गई अवैध ग्रेवल सड़क को नहीं तोड़ा जाएगा। तब तक धरना जारी रहेगा। गजनेर सरपंच प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार ने कहा की इस संबंध में सभी जिला कलक्टर,पुलिस अधीक्षक,प्रशासनिक अधिकारियों,उपखण्ड अधिकारी,तहसीलदार व थाना अधिकारी गजनेर को अवगत करवाने के बाद भी आज तक ग्रेवल सड़क को नहीं तोड़ा गया है। जब तक सड़क को नही तोड़ा जाएगा,तब तक धरना जारी रहेगा। सोमवार को धरने पर रामलाल नायक,भेरूसिंह राजपुरोहित,धन्नाराम लखेसर,भरत झंवर,गोविंद महाराज,तेजसिंह ,बहादुरसिंह,रूपाराम ओड,मनीष पेड़ीवाल,मनमोहनसिंह ,पेमाराम ओड ,बाबूलाल सोलंकी ,नरेन्द्र सिंह बीका,आसुराम कुम्हार ,मुकेश सुथार ,नन्दकिशोर कठातला ,कैलाश महाराज,वीरसिंह राजपुरोहित,किलूमहाराज ,भैराराम टाक  ,भूराराम सुथार ,अशोक कुमार जोशी ,सोहनलाल भार्गव ,चुन्नीलाल कुम्हार ,रामचन्द कुम्हार  सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |