
शिवा कॉलोनी और अंबेडकर कॉलोनी को लेके आखिर क्यों जन आंदोलन की राह पर पार्षद मनोज बिश्नोई







खुलासा न्यूज़ बीकानेर । शिव कॉलोनी और अंबेडकर कॉलोनी को नगर विकास न्यास द्वारा 100 घरों को नोटिस दिया पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया गरीब लोगों ने पैसे लगाकर अपना आशियाना बनाया मगर यूआईटी ने हठधर्मिता धारण करते हुए उन मकानों को खान पर मानते हुए हटाने का निर्णय लिया है कल शिवबाड़ी चौराहे से महा रैली का आयोजन किया जाएगा और गरीब लोगों का आशियाना बचाने के लिए संघर्ष किया जाएगा अगर नगर विकास न्यास ने हठधर्मिता नही छोड़ी तो जन आंदोलन किया जाएगा


