
दवाई है तो ढिलाई क्यों, पात्र व्यक्ति लगवाएं टीका : महावीर रांका






मोहिनी देवी छल्लाणी परिवार द्वारा नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित
सैकड़ों हुए लाभान्वित, मास्क व सेनेटाइजर भी किए वितरित
बीकानेर। दवाई है तो ढिलाई क्यों बरती जाए, पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करवा कर संक्रमण को रोकने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। यह विचार नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार को मोहिनी देवी छल्लाणी परिवार द्वारा आयोजित नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर में व्यक्त किए। आयोजक निर्मल छल्लाणी ने बताया कि नोखा रोड स्थित छल्लाणी पैलेस में आयोजित इस नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर में सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे तक 826 लोगों ने टीकाकरण करवाया। आयोजक शान्तिलाल बैद ने बताया कि टीकाकरण का शुभारम्भ पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, डॉ. पीडी तंवर, डॉ. नवल गुप्ता के सान्निध्य में किया गया। बैद ने बताया कि शिविर के दौरान मास्क, सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। खासतौर पर लोगों को वैक्सीन के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई थी। शिविर में समाजसेवी संजय राखेचा, पार्षद बजरंग सोखल, मगन पाणेचा, पार्षद भंवरलाल साहु, पार्षद शिवचन्द पडि़हार, पार्षद रामदयाल पंचारिया व कमल महाराज का भी सक्रिय सहयोग रहा। स्वास्थ्यकर्मियों में डॉ. अर्जुन व्यास, स्वास्थ्यकर्मी ज्योति स्वामी, मांगीलाल, नरेन्द्र सींवर, पन्नालाल, लाजपत, भंवरलाल सारण ने सेवाएं प्रदान की।


