बीकानेर में लगातार क्यों गरमा रही है सियासत, पढिए़ पूरी खबर

बीकानेर में लगातार क्यों गरमा रही है सियासत, पढिए़ पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की हत्या के साजिश रचने के मामले को लेकर बीकानेर में लगातार सियासत गरमा रही है। आज श्रीडूंगरगढ़ कॉमरेड विधायक गिरधारी महिया ने राज विलास होटल में पत्रकारों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस ने रामेश्वरलाल डूडी की हत्या की साजिश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार, लेकिन हत्या की साजिश के पीछे शामिल लोगों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ और ना ही डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाई गई। उन्होंने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से राजस्थान सरकार को अवगत करवाना चाहते है कि अगर 22 सितंबर तक इस प्रकरण में खुलासा नहीं हुआ और डूडी को सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई तो 23 सितंबर को जिलेभर के ग्रामीण बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में कूच करेंगे। बता दें कि इस प्रेस वार्ता में सभी संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

सर्व समाज में भारी आक्रोश, 16 को सभी उखण्डों में लगाया जाएगा धरना
सर्व समाज में भारी आक्रोश है। इसी आक्रोश के चलते 16 सितंबर को बीकानेर जिले के सभी उपखण्डों पर सर्व समाज द्वारा एक दिवसीय धरना लगाया जाएगा। उसके बाद भी सरकार ने सुनवाई नहीं की और हत्या की साजिश का खुलासा नहीं हुआ तो 23 सितंबर को बीकानेर जिले कलेक्ट्रेट परिसर में अनिश्चितकालीन महापड़ाव दिया जाएगा। इस महापड़ाव में बीकानेर जिले के कोलायत, लूनकरणसर, श्रीडूंगरगढ, नोखा, खाजूवाला उपखण्ड सहित बीकानेर के सर्व सामाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। यह जानकारी बीकानेर युथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |