
आखिर रात्रि को बीकानेर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने क्यों की सफाई ?





– सोमवार से सफाई की नूतन व्यवस्था
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर रात्रिकालीन सफाई का शुभारम्भ किया। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोमवार से शहर के ऐसे स्थान, जहाँ सुबह और शाम को यातायात का दबाव अधिक रहता है, वहाँ पर नगर निगम रात को सफाई करेगा।
गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में कोटगेट, फड़बाजार, महात्मा गांधी मार्ग का कुछ हिस्सा सहित अन्य स्थानों पर रात 10 बजे से 2 बजे तक सड़क तथा नालियों की सफाई का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के परिणाम बेहतर आने पर शहर में अन्य स्थानों पर भी रात्रिकालीन सफाई की व्यवस्था लागू की जाएगी। आयुक्त नगर निगम प्रदीप के गंवाडे ने बताया कि जिन स्थानों पर रात को सफाई होगी, उन स्थानों पर टिपर और ट्रैक्टर भी सफाई कार्य के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि रात्रिकालीन सफाईकर्मियों को आवश्यक संसाधन तथा सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। इस अवसर पर सफाईकर्मियों ने जिला कलक्टर को गुलाब का फूल भेंट कर नूतन व्यवस्था पर खुशी का इजहार किया


