Gold Silver

हमारा अभय कमांड क्यों नहीं करता ऐसा काम…, 6 साल की बच्ची से अश्लील हरकतें, महज 4 मिनट में मौके पर पहुची पुलिस

अभय कमांड से जैसी उम्मीद थी वैसा ही अभय कमांड ने काम किया है। एक छह साल की मासूम बच्ची के साथ बुजुर्ग द्वारा अश्लील हरकतें करने पर हरकत में आए अभय कमांड सेन्टर ने इसकी सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस को दी और महज चार मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की नापाक हरकत को नहीं होने दिया। इस प्रकार बच्ची के साथ होने वाली वारदात टल गई।
मामला प्रदेश के सिरोही जिला मुख्यालय स्थित अभय कमांड सेन्टर का है। जहां 6 साल मासूम के साथ होने वाली वारदात को समय रहते एक्शन लेकर रोक दिया। अभय कमांड सेंटर में तैनात एक सिपाही लाभू सिंह ने वहां लगे कैमरे में जब एक बुजुर्ग को मासूम से अश्लील हरकतें करते देखा तो वह हरकत में आ गया। उसने तत्काल वहां आसपास मौजूद पुलिस की गश्ती टीम को सूचना दी। सूचना के बाद महज 4 मिनट में पुलिस टीम वहां पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया। आरोपी को बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभय कमांड सेंटर की इस कार्रवाई पर सीएम अशोक गहलोत ने पूरी टीम को फोनकर बधाई दी है। यह घटना दस फरवरी की बताई जाती है। सिरोही निवासी 6 वर्षीय मासूम को उसके मकान में रहने वाला किरायेदार जगदीश गुप्ता चॉकलेट देने के बहाने घर से ले आया। वह उसे स्कूटी पर कालकाजी डेम की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर ले गया। वहां वह गंदी नीयत से मासूम के साथ अश्लील हरकतें करने लगा था।

Join Whatsapp 26