निगम के इस पार्षद ने आखिर क्यों कहा मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए,सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

निगम के इस पार्षद ने आखिर क्यों कहा मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए,सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर राजनीति में पद की लालसा हर कार्यकर्ता को होती है और राजनीतिक कार्यकर्ता मनोनीत या जनतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़कर किसी पद को हासिल करना चाहता है ताकि राजनीति सफर की बुलंदियों पर आगे बढ़ सके। लेकिन बीकानेर के एक पार्षद ने महज डेढ़ साल में अपने पद को त्यागने का मानस इसलिये बना लिया कि वह राज्य सेवा के कार्मिकों का स्थानान्तरण या पदस्थापन नहीं करवा पा रहा है। इसको लेकर परेशान निर्दलीय पार्षद मनोज विश्नोई को सोशल मीडिया के जरिये लोगों से रायशुमारी करनी पड़ रही है कि मेरे दोस्त और शुभचिंतकों से मानवता भूलकर राजनीति करनी चाहिए या पार्षद से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब इसकी हकीकत जानी तो सामने आया कि पार्षद अपने वार्ड के कार्यों को करवाने के लिये तो कटिबद्वता जाहिर करते है। लेकिन किसी का स्थानान्तरण या पदस्थापन सहित अन्य कार्य करवाने में असमर्थता जाहिर करते है। इसको लेकर पार्षद को अपनों से खरी खरी भी सुननी पड़ रही है। जब खुलासा ने पार्षद विश्रोई से इस बारे में पूछा तो उनका स्पष्ट कहना था कि वे वार्ड के विकास के किसी काम के लिये मना नहीं करेंगे और हक की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वे प्रयास में कमी नहीं छोड़ते लेकिन चापलूसी की राजनीति में विश्वास नहीं रखते। यहीं वजह है कि वे अपने पद को त्यागने तक का विचार अपने मन में ला चुके है। हालांकि उनके समर्थक उनके इस फैसले से नाराज है और उन्हें इस कदम को नहीं उठाने की सलाह दे चुके है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |