
बीकानेर के इस भाजपा विधायक ने आखिर क्यों सराहा कांग्रेस के बजट को,पढ़े पूरी खबर






खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजनीति में सता पक्ष की ओर से की जाने वाली घोषणाएं और बजट को आमतौर पर विपक्ष की ओर से नकारा जाता रहा है और लगभग विपक्षी नेता इसकी अलोचना करते नजर आते है। लेकिन इस लीक से हटकर नोखा से भाजपा विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने मुख्यमंत्री की ओर पेश किये गये बजट की सराहना की है। दरअसल, विधायक ने पिछले दिनों सार्वजनिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से जो मांगें की थी, उनमें अधिकांश बजट में पूरी हो गई।मीडिया को दी प्रतिक्रिया में भाजपा विधायक ने कहा है कि नोखा क्षेत्र में फ्लोराइड युक्त पानी से आम जन को होने वाले विकारों से मुख्यमंत्री को पिछले दिनों मुकाम मेले में अवगत कराया गया था। खुशी की बात है कि साढ़े सात सौ करोड़ रुपए की लागत से नोखा के 137 गांवों और ढाणियों में अब मीठा पानी पहुंच सकेगा। नोखा के बागड़ी रेफरल अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दे दिया है। इतना ही नहीं विधायक ने नोखा में अदालतों की क्रमोन्नति का स्वागत करते हुए कहा कि अब आमजन को जल्दी न्याय मिल सकेगा। बजट घोषणाओं की तारीफ करते हुए भाजपा विधायक ने बीकानेर-जसरासर रोड के लिए 130 करोड़ का बजट देने और अन्य सड़कों की स्वीकृति के लिए भी आभार जताया है। कस्बे में बनने वाले आरओबी के लिए डीपीआर बनाने की घोषणा का भी स्वागत किया है।


