इस गांव की महिलाओं ने पुलिस के सामने क्यो किया आत्महत्या का प्रयास

इस गांव की महिलाओं ने पुलिस के सामने क्यो किया आत्महत्या का प्रयास

बीकानेर। पुलिस थाना पांचू में एसीजेएम कोर्ट नोखा के सैल अमीन पवन कुमार यादव ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि न्यायालय अपर जिला एवं सेंशन न्यायाधीश नोखा के आदेशानुसार प्रकरण इजरायदीवानी (02/2012) 76/2022 में दखल वारंट की पालना में मय पुलिस जाब्ता सीओ संजय बोथरा व पांचू एसएचओ सुभाष चंद्रके साथ डिग्रीधारी हरचंद की निशानदेही पर गांव जयसिंहदेसर मगरा पहुंचे। मौके पर मैन गेट के ताला लगा हुआ था। परिवादी हरचंद को ताले तोडऩे के लिए निर्देए दिए। जब घर के दरवाजा का ताला तोडऩे की कार्रवाई की जा रही थी, उसी समय मकान की छतपर कुछ महिलाओं और लड़कियों ने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ छिडक़ लिया। छत पर ही रखे कुछ कपड़ों में आग लगादी। महिलाओं व लड़कियों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिनमहिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर घर के पास कोई भी आया तो वो अपनी जान दे देंगी। परिवादी हरचंद को भी भला-बुरा कहने लगे। शांति पत्नी लेखराम, पार्वती पत्नी रामचंद्र, रामेश्वरी पत्नी भंवरलाल, प्रियंका पुत्री रामचंद्र, पूजापुत्री रामचंद्र, रामस्नेही पुत्री भंवरलाल निवासी जयसिंहदेसर मगरा द्वारा आत्महत्या का प्रयास करते हुए राजकार्य में बाधा डाली। ऐसेमें इनके खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया गया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |