चिकित्सकों का दल आखिर क्यों पहुंचा लेडी एल्गिन स्कूल,पढ़े पूरी खबर

चिकित्सकों का दल आखिर क्यों पहुंचा लेडी एल्गिन स्कूल,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर। राजकीय अणचाबाई अस्पताल व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजकीय लेडी एल्गिन उमा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की एनसीडी स्क्रिनिंग की गई। जिसके तहत प्रधानाचार्य अनुराधा हर्ष व समस्त शिक्षकों की ब्लड प्रेशर,शुगर,ल ंबाई,वजन और कमर नाप संबंधित जांचे की गई। साथ ही मिजल्स रूबेला टीकाकरण से वंचित बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। इस अवसर पर मलेरिया विभाग के प्रमुख डॉ अनिल वर्मा व प्रभारी डॉ अबरार पंवार ने शिक्षकों को असंक्रामक रोग व उनकी रोकथाम संबंधित जानकारी प्रदान की। स्क्रिनिंग के दौरान नोडल अधिकारी डॉ नीलम प्रताप सिंह,पीएचएम रोहित शर्मा,एलए सुनील कुमार स्वामी,एएनएम रजिया बानो सहित चिकित्सकीय स्टॉफ मौजूद रहा। इससे पूर्व मंगलवार को भी राजकीय फोर्ट स्कूल के शिक्षकों की भी एनसीडी स्क्रिनिंग की गई तथा वंचित बच्चों का टीकारण किया गया।

Join Whatsapp 26