[t4b-ticker]

पाश्र्वनाथ आइसक्रीम पार्लर को क्यों करना पड़ा सीज, पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करना अम्बेड़कर सर्किल स्थित पाŸवनाथ आइसक्रीम पार्लर और आईसीआईसीआई होम फाइनेंस को भारी पड़ गया। नगर निगम की टीम गुरूवार को अस्थाई रूप से सीज करने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अम्बेड़कर सर्किल पर स्थित इन दोनो में एक भी कर्मचारी के मास्क नहीं लगा हुआ था। जिसके चलते अस्थाई रूप से सीज करने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही करने वाली टीम में निगम की उपायुक्त अल्का बुरड़क, बुलाकी सियोता, अनिल तंवर, बुलाकी व्यास, किसन व्यास, विनोद स्वामी, अनुज चावरिया, इंद्र चांगरा, अनिल आदि शामिल थे।

Join Whatsapp