[t4b-ticker]

आखिर अचानक नगर निगम क्यों पहुंची महापौर प्रत्याशी

बीकानेर। नगर निगम में कल होने वाले महापौर चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी अंजना खत्री ने मतदान स्थल का जायजा लेने और अपने चुनाव संबंधित कागजात लेने पहुंची। खत्री ने सहायक रिटर्निग अधिकारी से मतदान संबंधित प्रक्रिया की भी जानकारी ली और अपने पार्षदों के मतदाता परिचय पत्र भी लिये। बताया जा रहा है कि चुनावों को लेकर व्यवस्थाएं चांक चौबंद कर दी गई है। नगर निगम के कर्मचारियों को भी दीनदयाल स्थित कार्यालय में अपनी ड्यूटी देने के निर्देश दिए गये है। यानि निगम कार्यालय में आगामी दो दिन कामकाज प्रभावित रहेगा। इसके अलावा निगम से 100 मीटर दूरी पर बैरिकेटस लगाये जा रहे है। इस मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। मतदान से पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन भदौरिया ने मतदान स्थल का जायजा लिया।
सुबह 11 से 1.30 के बीच करेंगे मतदान
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही दलों के पार्षद अपने समर्थकों के साथ 11 बजे से 1.30 बजे के बीच में मतदान करेंगे। हांलाकि वे एक साथ मतदान करेंगे या तीन चार पार्षदों के समूह मतदान करेंगे। इसके पत्ते अभी पार्टियों ने नहीं खोलें है।

Join Whatsapp