
बीकानेर के कोविड-19 सेंटर में पत्रकार ने क्यों किया घूसने का प्रयास, मंत्री का नाम लेकर दे डाली धमकी, जानिए पूरा माजरा





– कुशालसिंह मेड़तिया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोविड के बढ़ते मामलों ने जहां प्रशासन की नींद उड़ा रखी हैं, वहीं गुरुवार को एक पत्रकार द्वारा कोविड-19 सेंटर में जबरन घूसने के प्रयास का मामला भी चर्चाओं का विषय बना रहा। जिसको लेकर कोविड सेंटर के प्रभारी ने अपने स्तरपर भी छानबीन करते हुए मामले को गंभीर माना जिसकी शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक को की गई है। जानकारी मिली है कि इस पत्रकार ने अपने आप को एक राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी का स्थानीय संवाददाता बताते हुए जबरन कोविड सेंटर में जाने का प्रयास किया। जब इसे यहां तैनात एक गार्ड ने रोका तो यह फर्जी पत्रकार गार्ड से उलझ गया और मंत्री स्तर पर देख लेने की धमकी डे डाली। मामले की गंभीरता को देखते हुए गार्ड ने तुरंत मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद हरकत में आया अस्पताल प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करवाई। इस संदर्भ में जांच-पड़ताल शुरू हो गई है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर इस फर्जी पत्रकार को कोविड सेंटर में क्यों जाना था?

