पूर्व मंत्री भाटी ने क्यों दी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी, पढ़ें खबर

पूर्व मंत्री भाटी ने क्यों दी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा नहर में किसानों के लिए तीन समूह में से एक समूह में पानी चलाने के फैसले को लेकर पूर्व मंत्री व कोलायत विधानसभा के पूर्व विधायक भंवर सिंह भाटी ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। भाटी ने ऑफिशियली फेसबुक पेज पर लिखा- राजस्थान सरकार द्वारा ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों के साथ घोर अन्याय करते हुए दिनांक 12 अगस्त 2025 को जारी किए गए रेगुलेशन में 3 समूह में से 1 समूह में पानी चलाने का फैसला किया गया है, यह किसान विरोधी निर्णय है।

भाटी ने कहा- वर्तमान में पोंग बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जलभराव स्तर 1378 फिट पर है, व सरप्लस पानी को पाकिस्तान की तरफ छोड़ा जा रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में किसानों को सिंचाई हेतु पानी की सख्त आवश्यकता है।

भाटी ने कहा- किसानों की मांग 4 समूह में से 2 समूह में पानी चलाने की है जिससे किसानों को 8.5 दिन में पुन: पानी मिल सकता है, ताकि फसलें बच सके और खेत सूखे ना पड़े, लेकिन सरकार किसानों की जायज मांगों को अनदेखा कर रही है और उन्हें मजबूर कर रही है कि वे सड़कों पर उतरे।

भाटी ने कहा- मेरी राज्य सरकार से मांग है कि पोंग डैम की अधिकतम जलभराव की उपलब्धता को ध्यान में रखकर किसानों को 3 समूह में से 1 समूह में पानी देने के रेगुलेशन को तत्काल परिवर्तित कर 4 समूह में से 2 समूह में पानी देने का रेगुलेशन जारी किया जाए जिससे ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों की फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सके।

भाटी ने कहा- ई.गा.न.प. क्षेत्र के किसानों को 04 समूह में से 02 समूह में पानी चलाने की जायज मांग का यदि समय रहते संशोधित रेगुलेशन जारी नहीं किया जाता है तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बज्जू व श्रीकोलायत के द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2025 (सोमवार) को प्रात: 11 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर में विरोध प्रदर्शन कर किसानों की मांगों को रखा जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |