
कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में अचानक क्यों भडक़े डोटासरा, दोनों अध्यक्षों लगाई फटकार, देखे वीडियों







बीकानेर। शुक्रवार को बीकानेर के सूरज टॉकिज में कांग्रेस के कार्याकर्ता संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री सुखविद्र सिंह रंधावा, राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता टीका राम जूली, प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित कई नेता बीकानेर पहुंचे। जब गोविन्द सिंह डोटासरा मंच पर आये और सामने खाली सीटों को देखकर शहर व देहात अध्यक्षों यशपाल गहलोत व देहात बिशनाराम सियाग पर भडक़ गये और उनको चेतावनी दी अगर आपसे सीट नहीं संभल रही है तो आप छोड दे। उन्होने मंच से ही कार्यकर्ताओं व अन्य नेताओं को चेतावनी दी जो इस कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन में नहीं आया है उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही करते हुए उनको नोटिस जारी करें। थोड़े दिनों बाद ही लोकसभा चुनाव होने वाले है और हमने अब तक कमर नहीं कसी तो क्या चुनाव बाद कमर कसेंगे। इस बात को सुनकर बैठे क्रागेसिंयों के चेहरे उतर गये। लेकिन डोटासरा यही चुप नहीं और उन्होंने खरीखोटी सुनना जारी रखी। सदन में डोटासरा की बात पर खूब तालिया बजी। कार्यक्रम पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी कल्ला, गोविन्द मेघवाल, भंवरसिंह भाटी, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, लूणकरनरसर ने डॉ. राजेन्द्र मूड, नितिन वत्सस, महेन्द्र गहलोत सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
VIDEO BY RAJESH CHHANGANI

