
भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी ने ऐसा क्यों कहा कि यह मेरी अंतिम इनिंग, जनता छक्के ही छक्के लगाएगी, देखें यह वीडियो





भाटी का वीडियो देखने के लिये यहां क्लिक करें
खुलासा न्यूज, बीकानेर। अब हाल ही में भाजपा परिवार में पुन: शामिल हुए भाजपा के कद्दावर नेता देवीसिंह भाटी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। जिसमें भाटी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह उनकी अंतिम इनिंग है, जिसमें जनता छक्के ही छक्के लगाएगी। दरअसल, यह वीडियो देशनोक का है, जहां देवीसिंह भाटी एक सभा में बोल रहे थे। जिसमें वो कह रहे कि वैसे तो उन्होंने बहुत सारी इनिंग्स खेली है, लेकिन इस बार उनकी अंतिम इनिंग है, जिसमें जनता छक्के ही छक्के लगाएगी। भाटी के बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। हालांकि भाटी ने यह दर्शा दिया कि उनका यह अंतिम चुनाव है, जिसमें जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। बता दें कि कोलायत सीट पर आरएलपी से रेवंतराम पंवार को टिकट दिये जाने के बाद चुनाव रोमांचक हो गया है, सीधा-सीधा यहां से त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि यहां कांग्रेस व आरएलपी ने अपने प्रत्याशी मैदान से उतार दिए है, वहीं भाजपा के प्रत्याशी का अब भी इंतजार है। यहां पार्टी ने अभी टिकट को होल्ड कर रखा है, जिस पर पार्टी के आलकमान का मंथन जारी है। हालांकि वैसे तो यहां देवीसिंह भाटी प्रबंल दावेदार माने जा रहे है, परंतु टिकट घोषणा की देरी ने हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर पार्टी को किसका इंतजार है। वैसे तो देवीसिंह भाटी अपने चुनावी रण में कार्यकर्ताओं के साथ उतर चुके हैं, वे गांव-गांव, ढाणी ढाणी घूमकर लोगों से मिल रहे हैं। भाटी की यह सक्रियता बताती है कि टिकट तो उन्हें ही मिलेगा, लेकिन चर्चा यह भी आ रही है कि पार्टी टिकट भाटी को न देकर उनके परिवार के सदस्य को दे सकती है, जिसमें पुनम कंवर व अंशुमान का नाम सामने आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि पार्टी एक बार फिर भाटी को मौका देगी या फिर उनके परिवार के सदस्य को मैदान में उतारेगी।


