Gold Silver

सीएम गहलोत ने रामेश्वर डूडी पर क्यों की खूब मेहरबानी, सियासत गरमाई

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी एक बार फिर से जिद्दी नेता के तौर पर उभरे है। डूडी ने कोलायत के मोडाराम मेघवाल को जिला प्रमुख बनवाकर अपना डंका बजाया है। सीएम गहलोत द्वारा डूडी पर खूब मेहरबानी करने से सियासत गरमाई हुई है। राजनतिक जानकारों का ऐसा मानना है कि सचिन पायलट खेमे से डूडी को अलग करने के लिए मुख्यमंत्री ने यह पैंत्रा फेंका और अन वक्त पर जिला प्रमुखपद के लिए डूडी द्वारा सुझाए गए नाम पर मोहर लगा दी। ऐसा माना जा रहा है कि टिकट वितरण में जहां सभी नेताओं को तरजीह दी गई वहीं जिला प्रमुख के दावेदारों में डूडी के दावेदार को चुनकर सीएम ने डूडी समर्थकों के मन को जीत लिया।

Join Whatsapp 26