Gold Silver

भाटी ने ऐसा क्यों कहा कि प्रदेश की जनता मुझे सीमए बना दें…

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शनिवार को कोलायत पुलिस थाना परिसर में दिए गए पड़ाव में पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का एक बयान आज प्रदेशभर में सुर्खियां बना हुआ है। दरअसल, यहां देवीसिंह भाटी ने कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें सीएम बना दें तो छह महीने के अंदर-अंदर प्रदेश में वैभव, सुखा-शांति ला दूं और अगर ऐसा नहीं हो तो जनता जो सजा मुझे देगी उसे भुगतने के लिए तैयार रहूंगा। दरअसल, शनिवार को एक बार फिर भाटी ने हुंकार भरते सरकार, प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आड़े हाथ लेते खूब खरी-खरी सुनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। दूर-दराज के गांवों से लोग यहां पहुंचे और भाटी नेतृत्व में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले शुक्रवार को भाटी आह्वान पर जिले में अलग-अलग जगहों पर चक्काजाम कार्यक्रम हुआ। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से बिजली तंत्र की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को भाटी के समर्थकों ने जगह-जगह चक्काजाम किया। जिस पर प्रशासन ने कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमें दर्ज किये गए, जिससे नाराज भाटी ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ कोलायत में पड़ाव डाला। यहां भाटी ने सरकार को कोसते हुए तथा विभाग के उदासीनता को लेकर पुलिस अधिकारियों क्लास लगा डाली। भाटी ने यहां कि जो अधिकारी बिजली देने में नाकाम रहे हैं उनके खिलाफ एफआईआर लिखो। जो, पानी देने में असमर्थ रहे जिससे फसलें खराब हुई उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करो। उन पुलिस अधिकारियो के खिलाफ मामला दर्ज करो जिन्होंने बर्बाद होते किसानों के दुख को आक्रोश में बदलते देखा लेकिन सरकार को यह नहीं बताया कि यहां कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। ऐसे भाटी ने यहां खूब खरी-खरी सुनाई। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें मुख्यमंत्री बना दें, छह महीने में ऐसी व्यवस्था कर दूंगा जिससे राजस्थान की सूरत बदलते देर नहीं लगेगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो जनता जो सजा देगी उसको भुगतने के लिया तैयार रहूंगा। बता दें कि भाटी के इस पड़ाव से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। कुछ ही देर में अधिकारी भी कोलायत पहुंच गए। जिसमें एडिशनल एसपी प्यारेलाल, सीओ अरविंद बिश्नोई, एसएचओ बलवंत कुमार, गजनेर एसएचओ धर्मेन्द्र कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। एक एसएचओ ने भाटी के पास पहुंचकर वार्ता का न्यौता दिया उन्होंने साफ मना कर दिया। कहा, इन अफसरो के खिलाफ एफआईआर करो। किसान के दर्द को किसी वार्ता या समझौता से कम नहीं किया जा सकता। इस दौरान भाटी ने पुलिस अधिकारियों को वर्दी पहनते समय ली गई शपथ भी याद दिलाई।

Join Whatsapp 26