शहरवासियों को आखिर रात आठ बजे का क्यों है इंतजार,पढ़े पूरी खबर

शहरवासियों को आखिर रात आठ बजे का क्यों है इंतजार,पढ़े पूरी खबर

बीकानेर । इतिहास गवाह है कि जब जब बीकानेर पर संकट आया है,आस्था का ज्वार इस तरह उमड़ता है कि कई बार अपने बचाव के लिये आस्था पर अंधविश्वास तक भी भारी पड़ता है। जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना वायरस के दौरान पिछले 12 दिनों में शहर में देखने को मिल रहा है। जब भी चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट सोशल मीडिया या समाचार पत्रों में जारी होती है। तो लोग सोशल मीडिया पर एक ही जबाब देते है मां करणी की कृपा है। शायद यही आस्था बीकानेरवासियों के हौसले का प्रतीक है। बुधवार का दिन शहरवासियों और इससे जुड़े लोगों के लिये चिंताएं लेकर आया। उनकी ये चिन्ताएं लाजमी भी थी। किन्तु वास्तव में यह समय शहरवासियों के लिये अग्नि परीक्षा का समय है। देर रात तक सोशल मीडिया के जरिये लोग इस बात की चिंता जताते रहे कि सैफ जॉन वाला बीकानेर कही प्रदेश की सुर्खियों का हिस्सा न बन जाएं।
रात से दिनभर तक बीकानेर की हवा बदली
आमतौर पर अलमस्त रहने वाले बीकानेरवासियों के मन में बुधवार दोपहर से लेकर गुरूवार दोपहर तक एक ही सवाल था क्या रही रिपोर्ट ? कोरोना संकट में मुस्तैदी से काम कर रही मीडियाकर्मियों से आम लोगों का एक ही प्रश्न था भाई साब रानीसर बास वाले लोगों की क्या रिपोर्ट आई है। उनके इन सवालों में साफ दिखाई दे रहा था कि वास्तव में बीकानेर के लोगों के लिये यह रिपोर्ट कितने मायने रखती है। उनके चेहरों की हवाईयां उड़ी हुई थी। अपने को सैफ जॉन के लिये बीकानेरवासी सुन्दरकांड के पाठ तो अपने ईष्ट देव की पूजा कर न केवल बीकानेर को सुरक्षित करने की प्रार्थना कर रहे थे,बल्कि उन चिकित्सकों और पैरामेडिकल टीम के लिये भी दुआ मांग रहे थे जो पिछले 12 घंटों से उनकी निगरानी कर रहे है।
रात 8 बजे का बेसब्री से इंतजार
इस संकट के समय में चूरू से आएं 7 पोजिटिव की खबर ने बीकानेर में खलबली मचा दी। गुरूवार को आमजन ने इस बात को समझा और सड़कों पर आवाजाही कम की। जो बाजार में निकला उसके जुबां पर एक ही प्रश्न और उनकी रिपोर्ट के इंतजार की बात थी। सभी लोग रात 8 बजे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अब देखना है कि संदिग्धों की इस रिपोर्ट के बाद वास्तव में आस्था और चिकित्सा महकमें के जूनून की जीत होती है या नहीं ?
धैर्य रखना ही बड़ी जीत
पिछले 12 घंटों से बने इन हालातों में आमजन को धैर्य रखना ही सही होगा। यही धैर्य बीकानेरवासियों की जीत का रास्ता तय करेगा। खुलासा टीम जिलेवासियों को अपील करता है कि वे अपने धैर्य को न खोए और उन लोगों के लिये दुआ जरूर करें जो हमे सैफ करने के लिये अपने जीवन को दावं पर लगाकर बैठे है।
संकट पर आस्था भारी
जब कभी देश में संकट आया है,तो बीकानेर में आस्था हमेशा ही उस संकट पर भारी रहा। चाहे 1920 में आई विपदा,चाहे प्लेग का संकट या भूकंप की विपदा। बीकानेर में चहुंओर आस्था के चलते ऐसी हर संकट पर हमारी आस्था ने विजय प्राप्त की है। आज भी बीकानेरवासियों के लिये एक अग्नि परीक्षा का दौर है। इस दौर से बीकानेरवासी जीतेंगें। जरूरत इस बात की है कि हमें सभी पूरे धैर्य के साथ इस संकट से निपटे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |