बीकानेर के व्यक्ति का क्यों कटा 1 लाख 41 हजार का चालान, पढ़ें खुलासा न्यूज़ की पड़ताल

बीकानेर के व्यक्ति का क्यों कटा 1 लाख 41 हजार का चालान, पढ़ें खुलासा न्यूज़ की पड़ताल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नए ट्रैफिक नियमों से देश भर में सर्वाधिक राशि का चालान कटवाने वाले श्रीडूंगरगढ़ के ट्रक चालक आज सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे। वे आज ही ट्रक छुड़वा कर लौट आए है व ट्रक सुबह तक यंहा पहुंचेगा। खुलासा न्यूज़ ने आपने पाठकों के लिए खबर की पूरी पड़ताल की तो ट्रक मालिक हनुमान भांभू ने पूरी बात बताई उनका चालान 1 लाख 41 हजार 700 रुपये का कटा। हनुमान भांभू ग्राम ठुकरियासर श्रीडूंगरगढ़ निवासी है।

उन्होंने ये ट्रक मई 2018 में लिया था यह पहली बार दिल्ली गया। भांभू ने बताया कि गाड़ी सिलिका सेट लेकर दिल्ली पहुंची। गाड़ी में सिलिका वेट 15 टन 200 किलोग्राम ओवर था। ओवर वेट के कारण दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने नए नियमों के अंतर्गत करीब डेढ़ लाख का चालान काटा। गाड़ी धीरदेसर के पास गांव सुरजसर के निवासी भगवानाराम चला रहे थे। ये घटना 5 सितंबर की है। मंगलवार सुबह दूसरी गाड़ी बुलवा कर ओवरलोड सिलिका उसमे खाली करवाई व चालान की पूरी राशि जमा करवा कर गाड़ी फ्री करवा सके। गाड़ी आज दिन में नो एंट्री के कारण वंही खड़ी रही व आज रात वंहा से चल कर गुरुवार सुबह ठुकरियासर गांव पहुंच जाएगी। हनुमान भांभू ने कहा कि नए नियम बहुत कठोर है व आगे से गाड़ी कांटे से तुलवा कर नियत वेट में ही राज्य के बाहर भेजेंगे। भांभू ने कहा की इतने रुपयों का इंतजाम भी किया व स्वयं जाकर गाड़ी छुड़वाई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |