
विधानसभा चुनाव में इस बार कोलायत से कौन मारेगा बाजी? दीजिए जवाब






सवाल हमारा, जवाब जनता का
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगभग सभी नेता जुट चुके हैं। कोई अपना काम गिना रहा है तो कोई कमियां। नेता लोग अपने-अपने दावे कर रहे हैं। बीकानेर जिले की कोलायत विधानसभा सीट का चुनाव इस बार बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है। दावा किया जा रहा कि यहां मौजूदा विधायक भंवर सिंह भाटी ने इस बार क्षेत्र में विकास करवाया है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि विकास कार्य केवल और केवल कागजों में हुआ है, हकीकत में जनता परेशान है। इस बीच अन्य मोर्चों के दावेदारों ने भी प्रमुख नेताओं की नींद उड़ा रखी है। हालांकि इनकी जीत भले ही ना हो, लेकिन जीत-हार में अपना रोल अदा कर सकते है। हालांकि बीजेपी के पास फिलहाल यहां से कोई चेहरा नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि ऐनवक्त पर बीजेपी देवीङ्क्षसह भाटी को टिकट दे सकती है। ऐसे में अभी यह विधानसभा चर्चा का विषय बनी हुई है कि आखिर कौन किस पर भारी पड़ेगा और और कौन यहां से बाजी मारकर जयपुर की विधानसभा में जाएगा। इन चर्चाओं के बीच खुलासा न्यूज पोर्टल का अपने पाठकों से सवाल है कि बताईये इस बार कोलायत विधानसभा में कौन बाजी मारेगा? इस सवाल का जवाब देने के लिए आप खुलासा के फेसबुक पेज पर जाईए और इसी खबर के नीचे कमेंट करें।


