कौन सुनेगा हेयर सैलून कारीगरों की पुकार ?

कौन सुनेगा हेयर सैलून कारीगरों की पुकार ?

बीकानेर। शहर में गत 21 मार्च से जारी लॉकडाउन व उसके बाद सैलून की दुकानों से कोरोना संक्रमण फैलने के भय ने हैयर सैलून कारीगरों के पुश्तैनी काम काज को पूरी तरह ठप कर दिया है। आगामी दिनों में भले ही क्षेत्र में जारी लॉकडाउन व कफ्र्यूू में ढील दिए जाने के बाद बाजारों में कुछ दुकाने खोलने की अनुमति मिल जाए, लेकिन सैलून की दुकानों को खोले जाने के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। इससे हैयर सैलून कारीगरों को अब भविष्य भी चिंता सताने लगी है। जानकारी के अनुसार शहर में एक सौ से अधिक हेयर सैलून की दुकानेेंं है और ये सभी दुकानें 21 मार्च से ही बंद होने के चलते इन दुकानों पर कार्यरत सैकड़ों कारीगर पिछले डेढ़ माह से पूरी तरह बेरोजगार हो गए। इस रोजगार से जुड़ेे लोग अब सरकार से श्रम विभाग के श्रमिक के रुप में पंंजीयन करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ देने, दुकानों का किराया माफ कराने व अन्य आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी करने लगे है। ताकि परिवार पालनेंंं मेें कोई कठिनाई नही हो।

केश कलाकारों ने यू बताई अपनी पीड़ा
सैन समाज के जयनारायण मारू ने बताया कि समाज की आर्थिक स्थिति सुदृढ नहीं होने से परिवार पालने का संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश सरकार को चाहिए की हेयर सैलून संचालकोंंं को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए। अधिकांश कारीगर गरीब वर्ग से जुड़े हैं। इनके पास रोजगार का कोई दूसरा जरिया भी नहीं है।
इस व्यवसाय से जुड़े सीताराम मारू ने बताया कि शहर में अधिकांश सैलून की दुकानें किराए की दुकानों में संचालित है, पिछले डेढ़ माह से सभी दुकानें बंद होने से कमाई के बजाए अब दो माह का किराया भी बकाया हो गया है। प्रशासन को चाहिए की सभी दुकानोंं के किराए में छूट दिलाई जाए।
जस्सूसर गेट पर दुकान चलाने वाले मांगीलाल सैन ने कहा कि हेयर सैलून पर काम करने वाले सभी कारीगरों का श्रम विभाग से श्रमिक के रूप में पंजीयन कराया जाए, जिससे सभी कारीगरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |