
भाटी की सैंडिल किसने चुराई? ट्विटर पर मौज ले-लेकर तलाश रहे हैं लोग!
















नए कृषि कानून को लेकर किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. लेकिन इसी दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपनी सैंडिल खोने के लिए सरकार को जिम्मेदार बता रही है.
वीडियो में यह महिला खुद को किसान आंदोलन में शामिल किसान एकता संघ की महिला मोर्चा शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गीता भाटी बता रही है. इस किसान आंदोलन में महिला की सैंडिल कहीं पर गायब हो गई.
महिला ने सैंडिल गायब कराने का आरोप सरकार पर लगाया है. ठाकुर गीता भाटी का कहना है कि ‘मेरी सैंडिल सरकार और पुलिस की साजिश के तहत गायब हुई है. महिला के इस आरोप से हर कोई हैरान है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वायरल वीडियो को देखकर जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ यूजर्स ने महिला की खोई सैंडिल को ढूंढने के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग तक कर डाली.
बता दें, तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत दर्जनभर राज्यों के किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. विपक्षी पार्टियों ने इसका समर्थन किया है.

