
भारत में कफ सिरप पर WHO की चेतावनी, 3 कंपनियों के प्रोडक्ट्स पाए गए खतरनाक





भारत में कफ सिरप पर WHO की चेतावनी, 3 कंपनियों के प्रोडक्ट्स पाए गए खतरनाक
खुलासा न्यूज़। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को भारत में बनी तीन मिलावटी कफ सिरप के खिलाफ चेतावनी जारी की है। इनमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स की “कोल्ड्रिफ”, रेडनेक्स फार्मास्यूटिकल्स की “रेस्पिफ्रेश TR” और शेप फार्मा की “रीलाइफ” सिरप शामिल हैं।
WHO ने कहा है कि ये सभी सिरप गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं और जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकते हैं। संगठन ने दुनियाभर के देशों से अपील की है कि यदि उनके यहां ये दवाएं मिल रही हों तो तत्काल WHO को सूचित करें।
मध्य प्रदेश में 25 बच्चों की मौत से जुड़ा कोल्ड्रिफ सिरप
कोल्ड्रिफ वही सिरप है, जिससे मध्य प्रदेश में 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मौत हो चुकी है। जांच में पाया गया कि सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा तय सीमा से 500 गुना अधिक थी, जिससे बच्चों की किडनी फेल हो गई।
WHO ने 9 अक्टूबर को भारत से पूछा था कि क्या यह सिरप विदेशों में भी निर्यात किया गया। इस पर सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कहा कि न तो कोई निर्यात हुआ और न ही अवैध निर्यात का सबूत मिला है।
श्रीसन फार्मा का लाइसेंस रद्द, कंपनी बंद
तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कोल्ड्रिफ सिरप का उत्पादन कर रही थी। सोमवार को तमिलनाडु ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट ने कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया और कंपनी को स्थायी रूप से बंद कर दिया। कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन (75) को 9 अक्टूबर को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया।
उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड (20 अक्टूबर तक) पर भेजा गया है।
जांच में मिला 48% जहरीला केमिकल
मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत के बाद जब्त किए गए कोल्ड्रिफ सिरप (बैच नंबर SR-13) को चेन्नई की सरकारी लैब में जांचा गया। रिपोर्ट में पाया गया कि सिरप में नॉन-फार्माकोपिया ग्रेड प्रोपीलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल किया गया था और यह 48.6% w/v DEG से दूषित था।
डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकॉल दोनों ही किडनी को नुकसान पहुंचाने वाले जहरीले केमिकल हैं, जो पहले भी कई देशों में मृत्यु का कारण बन चुके हैं।

