
कोरोना सैंपल लेने जा रहे डब्ल्यूएचओ के ड्राइवर को गोलियों से भूना, मौत
















नई दिल्ली। पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस से जंग जारी है और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) इसमें अहम भूमिका निभा रहा है. कोरोना वायरस से लड़ाई में डब्ल्यूएचओ को दूसरे देशों में स्थानीय संघर्ष का भी सामना करना पड़ रहा है। म्यांमार में कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंचे डब्ल्यूएचओ के ड्राइवर की संघर्षग्रस्त क्षेत्र में लोगों ने हत्या कर दी. ड्राइवर का नाम पाइने सोन विन माउंग था, जो वहां संयुक्त राष्ट्र संघ का वाहन चला रहा था. उसे म्यांमार के राखीन राज्य में गोलियों से भून दिया गया. बता दें कि वो डब्ल्यूएचओका ड्राइवर था लेकिन उस वक्त सुंयक्त राष्ट्र संघ के वाहन को चला रहा था। इस घटना को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा है कि हाल के दिनों में सेना और सशस्त्र जातीय समूह अराकान के बीच लड़ाई में अब तक दर्जनों नागरिक मारे जा चुके हैं. डब्ल्यूएचओ चालक की सोमवार को हुई मौत के लिए दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया है। म्यांमार के एक सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल तुन न्यी ने कहा कि उनके बलों के पास वाहन पर हमला करने का कोई कारण नहीं था. उन्होंने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वे हमारे लिए काम कर रहे हैं, हमारे देश के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी हम पर है।


