
खेत में काम करते समय युवक आया ट्रैक्टर की चपेट में हुई दर्दनाक मौत






बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र लगतार हादसा हो रहे है एक दिन पहले ही दो मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़ंत में तीन जनों को मौत हो गई। उदरासर निवासी एक युवक देवीलाल पुत्र गिरधारीलाल मेघवाल की खेत में काम करते हुए ट्रेक्टर की चपेट में आ गया और युवक ने इलाज के दौरान पीबीएम में सोमवार को दम तोड़ दिया। मृतक के भाई 23 वर्षीय पवन कुमार ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि 16 अप्रेल को वह अपने भाई देवीलाल व पिता के साथ अपने खेत में गोबर की खाद का छिडक़ाव कर रहें थे। हमारे साथ ही खाद डाल रहे मांगीलाल पुत्र बालूराम मेघवाल निवासी बेजासर सरदारशहर ने उतावले पन से लापरवाही में ट्रेक्टर चला कर देवीलाल को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले गए और वहां से उसे बीकानेर रेफर करने पर बीकानेर ले गए। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हवासिंह को दी गयी है।


