
गाय को बचाने के चक्कर में बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, इस लोग घायल






बीकानेर। नील गाय को बचाने के चक्कर में सवारियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आठ से दस लोग घायल हो गए। इनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दरअसल, हादसा नागौर के खींवसर के नजदीक पांचौड़ी गांव में साठिका रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि बोलेरो गाड़ी में सवार सभी मजदूर थे। जो कि एक खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। हादसे में घायल होने वालों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


