[t4b-ticker]

मकान निर्माण चल रहा था तभी आये कैंपरों में भर युवकों ने की हवाई फायरिंग मारपीट कर लूटपाट की

मकान निर्माण चल रहा था तभी आये कैंपरों में भर युवकों ने की हवाई फायरिंग मारपीट कर लूटपाट की
बीकानेर। जिले के देशनोक थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक के के आम्बासर गांव में भूमि विवाद को लेकर हवाई फायरिंग, मारपीट, तोडफ़ोड़ और लूटपाट का मामला सामने आया है। परिवादी गिरधारीराम पुत्र नेमाराम माली ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह मूल रूप से तिवरी, जिला जोधपुर का रहने वाला है और पिछले करीब 15 वर्षों से आम्बासर गांव में मोटर वाइंडिंग का कार्य कर रहा है।
उसने करीब चार वर्ष पहले अपनी दुकान के सामने स्थित एक खाली प्लॉट को इकरारनामे के जरिए खरीदा था, जिस पर पिछले तीन वर्षों से बिजली कनेक्शन भी है। वर्तमान में उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था।नित्थूसिंह, ओमसिंह पुत्र नत्थूसिंह, भगवानसिंह, मैनसिंह पुत्र आसू सिंह व आनंद नाई सहित 10-12 अन्य लोग बिना नंबर की सफेद कैंपर व दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मौके पर पहुंचे।रिपोर्ट के अनुसार ओमसिंह के हाथ में पिस्टल थी, जिससे उसने गिरधारीराम के घर के गेट पर हवाई फायर किया और जबरन खिडक़ी खोलकर घर में घुस गया। इस दौरान आरोपियों ने घर में मौजूद महिला के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की तथा करीब 1-2 तोला सोने का लॉकेट लूटकर फरार हो गए।रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने आरसीसी व बालकनी की सैटरिंग तोड़ दी तथा दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोप है कि जाते समय आरोपियों ने पड़ोसियों के घरों पर पथराव किया और खिड़कियां तोडऩे का प्रयास किया। सभी आरोपी नशे की हालत में बताए जा रहे हैं।
परिवादी की रिपोर्ट पर देशनोक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल रामेश्वर लाल को सौंपी है।

Join Whatsapp