
कार में सवार होकर बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर गले में पहने सोने का चीज छीनकर ले गये






बीकानेर। बीकानेर के छत्तरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में मारपीट कर सोने का मदळिया छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस आशय की रिपोर्ट चक 01 डीएल निवासी मुखराम जाट ने थाने में दी है। रिपोर्ट में बताया कि 30 अक्टूबर को आरोपी गोपालराम पुत्र अर्जुनराम, हुकमाराम पुत्र शिवकरण व तीन अन्य कार में सवार होकर चक 01 डीएल तख्तपुरा पहुंचे। आरोप है कि आरोपियों ने उसका रास्ता रोकर उसके साथ गालीगलौच की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि जाते वक्त बदमाश उसके गले में पहना सोने का मादळिया तोड़ ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


