
पशुओं को पानी पिलाते समय युवक का फिसला पैर गिरा पानी के टांके में हुई मौत





पशुओं को पानी पिलाते समय युवक का फिसला पैर गिरा पानी के टांके में हुई मौत
बीकानेर। लूणकरणसर तहसील के बीझरवाली गांव में एक युवक की टांके में डूबने से मौत हो गई। पशुओं को पानी पिलाते समय उसका पैर फिसल गया था।सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार बीझरवाली गांव निवासी 35 वर्षीय मदनलाल मेघवाल शनिवार सुबह अपने खेत में पशुओं को पानी पिला रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे टांके में गिर गए।
मदनलाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को आनन-फानन में टांके से बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरणसर पुलिस अस्पताल पहुंची। मृतक के भाई बीरबल राम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।




