
मूंगफली निकालते समय ट्रेक्टर की साफट में आया तोलिया, दम घुटने से युवक की मौत





खुलासा न्यूज बीकानेर। ट्रैक्टर से मूंगफली निकालते वक्त पीटीओ साफट में तोलिया आ जाने से युवक का गला घुट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 28 दिसंबर को नापासर थाना क्षेत्र के भोजेरा रोही की है। इस संबंध में मृतक के भाई नौरंगदेसर निवासी हंसराज ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका ताउ का लड़का परमाराम (40) पुत्र धन्नाराम भोजेरा की रोही में काश्तकार का काम करता था। 28 दिसंबर को ट्रैक्टर से मुंगफली निकालते वक्त पीटीओ साफट में तोलिया लपेटने से गला घुट गया। जिससे वह बेहोश हो गया। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


