
पटाखे छोड़ते समय असामाजिक तत्वों ने आकर सरियों से की मारपीट





पटाखे छोड़ते समय असामाजिक तत्वों ने आकर सरियों से की मारपीट
बीकानेर। दीपावली के दिन नयाशहर थाना इलाके में पटाखा छोड़ रहे युवक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने सरियों से मारपीट की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाबूबार के अंदर रहने वाले मनोज सुथार पुत्र किशन लाल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मै दीपावली के दिन घर के बाहर पटाखे छोड़ रहा था तभी कुछ असामाजिक तत्व आये और मेरे साथ सरियों से मारपीट करने लगे जिससे मेरे शरीर पर चोट आई गंभीर अवस्था में मुझे इलाज हेतु अस्पताल ले गये। इस मामले को इरफान खान पुत्र कुदरत अली निवासी सोनगिरी कुंआ, सहित कच्छावा उर्फ बाबूडी, आदिल खान व तीन चार अन्य जने मारपीट में शामिल थे सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मनोज सुथार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच श्रवण कुमार हैडकानि को दी गई है।




