Gold Silver

बीकानेर में जहां चाहो, वहां पर मिल जाती है अवैध शराब, कौन करेगा कार्यवाही ?, पढि़ए विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए भले की आबकारी विभाग जवाबदेह है लेकिन अवैध रूप से बिक रही शराब और तस्करी को रोकने में पूरी तरह सफल नहीं है। जिले में आबकारी विभाग और पुलिस की अवैध शराब बेचने और बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कोई खास नहीं की है। एक जनवरी से अब तक 178 प्रकरण ही दर्ज किए हैं जबकि पुलिस ने मात्र 39 प्रकरण ही दर्ज किए हैं। इससे स्पष्ट पता चलता है कि पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब बिक्री और तस्करी के मामले को कितना गंभीरता से ले रही है। आबकारी विभाग ने अनुज्ञाधारी शराब ठेकेदारों पर ठेका नियमों का उल्लंघन व अनियमितता बरतने पर 28 ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री की है। शराब पर आबकारी विभाग की धीमी गति की कार्रवाई से शहर से लेकर गांव तक अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। शहर हो या गांव, राजमार्गों के होटल-ढाबों पर आसानी से शराब मिल रही है।

शराब के ठेके बन रहे बार
मजे की बात है कि ढाबे और दुकानों पर शराब 24 घंटे उपलब्ध कराई जाती है, वहीं शराब की अधिकृत दुकानों पर भी देररात चोरी-छिपे शराब बेची जाती है। कार्रवाई से बचने के लिए शराब ठेका संचालक रात के समय अन्य किसी स्थान पर शराब रखवा देते है और वहां से बेचते है ताकि ठेका बंद और शराब बिक्री चालू रहे। कई जगह पर बिना लाइसेंस के शराबियों को दुकानों पर बैठाकर शराब पिलाई जाती है।

इतनी शराब की दुकानें
जिले अंग्रेजी शराब की दुकानें 39
देशी शराब के 156 समूह हैं, जिसमें 187 दुकानें हैं
अंग्रेजी शराब की 39 दुकानें, जिसमें से चार-चार नोखा व श्रीडूंगरगढ़ में हैं

Join Whatsapp 26