कहां जन्मे थे बजरंगबली: जन्मस्थान पर संतों में रार,31 मई को होगा फैसला - Khulasa Online कहां जन्मे थे बजरंगबली: जन्मस्थान पर संतों में रार,31 मई को होगा फैसला - Khulasa Online

कहां जन्मे थे बजरंगबली: जन्मस्थान पर संतों में रार,31 मई को होगा फैसला

ज्ञानवापी मस्जिद, मथुरा और कुतुब मीनार जैसे विवादों के बीच अब भगवान हनुमान के जन्मस्थान को लेकर नया विवाद सामने आया है। इसी विवाद को सुलझाने के लिए श्री मंडलाचार्य पीठाधीश्वर के महंत स्वामी अनिकेत शास्त्री देशपांडे महाराज ने 31 मई को नासिक में धर्म संसद बुलाई है।

 

स्वामी अनिकेत ने कहा कि धर्म संसद में देशभर के साधु भगवान हनुमान की जन्मभूमि के पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद जो भी निर्णय होगा उसे सभी को मानना होगा।

 

महंत गोविंद दास ने दी थी खुली चुनौती
किष्किंधा के महंत गोविंद दास ने दावा किया है कि कर्नाटक में किष्किंधा भगवान हनुमान जी की जन्मभूमि है, इस मुद्दे पर बहस करने की खुली चुनौती दी है। दास ने वाल्मीकि रामायण का हवाला देते हुए उस दावे का खंडन किया है कि भगवान हनुमान का जन्म महाराष्ट्र के अंजनेरी में हुआ था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26