Gold Silver

जहां संक्रमितों की संख्या ज्यादा वहां नहीं है जीरो मोबिलिटी,बेरोकटोक हो रहा आवागमन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिये जिला प्रशासन की ओर से अनेक प्रकार के जतन किये है। प्रशासन की ओर रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े की अनुपालना के लिये सख्ताई कर रखी है। वहीं जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर बीकानेर में संक्रमण को रोकने का प्रयास किया है। किन्तु हकीकत में जीरो मोबिलिटी पर ही सवालिया निशान खड़े होने शुरू हो गये है। अब शहर में चर्चा ए आम हो चली है कि जिन एरिया में संक्रमितों की तादात अधिक आ रही है। वहां जीरो मोबिलिटी घोषित नहीं किया गया है। यहां न केवल आवागमन पर रोक है। बल्कि संक्रमित भी बेरोकटोक घूम रहे है। जिनकी मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। ऐसे में पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा की समयावधि के बाद भी ऐसे इलाकों में संक्रमण की गति कम नहीं हो रही है। होना तो यह चाहिए कि ऐसे इलाकों में जीरो मोबिलिटी भी घोषित किया जाना चाहिए। जिन इलाकों से बड़ी संख्या में पिछले 15 दिनों से संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। परन्तु वहां ऐसा नहीं है। फिलहाल बीकानेर में सम्पूर्ण लॉकडाउन है लेकिन रोजाना सैकड़ों की संख्या में कोरोना संक्रमित आने के बाद भी सुबह और शाम इन क्षेत्रों में लोग बाहर निकल रहे हैं।
अभी यहां बंद है आवागमन
बीकानेर में फड़बाजार और बड़ा बाजार क्षेत्र में आवागमन पूरी तरह से बंद है। इसका मुख्य कारण यहां पर किराना की दुकानें अधिक होना है। रोगियों की संख्या यहां से अधिक अन्य मोहल्लों में है। इसके बाद भी वहां आवागमन जारी है। इन दो क्षेत्रों में आवागमन बंद होने से ये फायदा जरूर हुआ कि लोग एक जगह एकत्र नहीं हो रहे। वहीं अब उन क्षेत्रों में भी रोक की जरूरत महसूस हो रही है, जहां रोगी ज्यादा है और आवागमन जारी है।
ये हैं बीकानेर के हॉटस्पॉट
बीकानेर के जिन क्षेत्रों में सर्वाधिक कोरोना रोगी आ रहे हैं,उनमें सबसे ज्यादा बंगलानगर,मुक्ता प्रसाद ,गंगाशहर ,भीनासर,पवनपुरी,शिवबाड़ी,सुदर्शना नगर,तिलकनगर,सर्वोदय बस्ती,रामपुरा,एमडीवी,जेएनवीसी क्षेत्र से सबसे ज्यादा मरीज रिपोर्ट हो रहे है। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों से भी पॉजिटिवों की संख्या में कमी दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में इन इलाकों में भी सख्ताई की जरूरत है।

Join Whatsapp 26