“कहां तुम चले गए” कार्यक्रम 17 को





बीकानेर। शहर के जाने-माने संगीतज्ञ व गायक रतनदीप बिस्सा की प्रथम पुण्यतिथि पर मां शारदे कला संस्थान के बैनर तले श्रद्धांजलि एवं स्वरांजलि कार्यक्रम स्थानीय रेलवे प्रेक्षागृह डी आर एम ऑफिस के सामने 17 दिसम्बर को सायं 6.30 बजे से रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेलवे प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव होंगे। अध्यक्षता डॉक्टर अमित व्यास व अल्का डोली पाठक करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय पुरोहित, रोहित बोड़ा करेंगे। कार्यक्रम में विशेष मेहमान कराओ के किंग अनिल चौहान होंगे । कार्यक्रम में गायक कलाकार संगीता महेश्वरी, हेमंत पुरोहित, अरुण पांडे, मधु पांडे, पवन सोनी, दलजीत सिंह, एसएस आनंद, नरेंद्र खत्री, योगेंद्र जांगिड़ आदि कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे कार्यक्रम के निर्देशक व निवेदक सुशील दम्मानी, अमित गोस्वामी, पं. चंद्रेश दिवाकर, रवि, विजयश्री, पंकज गोस्वामी होंगे। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष संगीता माहेश्वरी दी।


