
आखिर कहा गई मोनिका, पुलिस की लाख कोशिश की बाद भी नहीं मिल रही





आखिर कहा गई मोनिका, पुलिस की लाख कोशिश की बाद भी नहीं मिल रही
बीकानेर। बीकानेर शहर के गंगाशहर थाने इलाके से एक लडक़ी अपने घर से बिना बताए कही चली गई। परिजनों ने इसको लेकर गुमशुदगी गंगाशहर थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर के छोटा राणीसर बास के श्रीरामसर में रहने वाली मोनिका नायक पुत्री ओमप्रकाश नायक जो 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे बिना बताए अपने घर से कही निकल गई। जिसको परिजनों काफी खोजबीन की लेकिन कही पर नहीं मिली। परिजनों ने मोनिका की गायब होने की गुमशुदगी गंगाशहर थाने दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने भी जगह जगह खोजबीन लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। बुधवार को पुलिस ने मोनिका की गायब होने की सूचना व फोटो वायरल कर आमजन से अपील की है कि अगर किसी को मोनिका दिखे तो इसकी जानकारी थानाधिकारी पुलिस थाना गंगाशहर 01512226130, वृत्ताधिकारी गंगाशहर, 01512226106, पुलिस कन्ट्रोल रुम 01512226564, या पुलिस अधीक्षक 01512226111 पर सूचना देवें।


